बीकानेर में होगा रंगतारी डांडिया महोत्सव, प्लेबैक सिंगर आदिति पॉल होंगी साथ, यहां मिलेगी टिकट

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नवरात्रि अब नजदीक है। नवरात्रि पर डांडिया उत्सव की तैयारियां ज़ोर पकड़ चुकी है। इसी कड़ी में जीतो के बीकानेर चेप्टर ने भी रंगतारी – नवरात्रि के रंग, जीतो के संग कि ऐलान कर दिया है। अमन डागा  ने बताया कि रंगतारी 13 अक्टूबर 2023 की शाम पार्क पैराडाइज में आयोजित होगा। उत्सव का विशेष आकर्षण इंडियन आइडल सुपर स्टार व प्ले बैक सिंगर अदिति पॉल व उनकी टीम रहेगी। अदिति पॉल रामलीला फ़िल्म के अंग लगा दे रे व विकी डोनर फ़िल्म के पानी दा जैसे प्रसिद्ध गानों का गायन कर चुकी है ।उत्सव की टिकट जारी कर दी गई है। अगर आप टिकट लेना चाहते हैं तो कोचर एन एक्स – केईएम रोड़, अमन कॉस्मेटिक्स -पंचशती सर्किल, मंगलम – रांगड़ी चौक, भूरा फैशन – बाबूजी प्लाजा व कुशल हार्डवेयर – गंगाशहर में से किसी भी नजदीकी सेंटर से टिकट ले सकते हैं।