आदर्श आचार संहिता के चलते वाहनों की सघन जांच की

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी, भरतपुर के निर्देशानुसार गुरूवार को जिला परिवहन अधिकारी ललित कुमार गुप्ता, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी विद्यासागर शर्मा एवं परिवहन निरीक्षक हेमन्त कुमार व मनोज सिंघल, जिला आबकारी अधिकारी आदराम, सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिगम्बर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से सेवर स्थित लुधावाई टोल प्लाजा पर जाँच अभियान में सैकड़ों वाहनों की सघन जाँच की गई।
इस दौरान यात्री वाहनों में डिग्गी, संदिग्ध सामग्री एवं यात्रियों के सामानों की एवं भार वाहनों में अवैध व संदिग्ध सामग्री, मादक पदार्थ, इरेशनल कैश इत्यादि की जाँच की गई। इस जाँच अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन पाये जाने पर कुल 37 वाहनों के चालान बनाये गये।