ऑनलाइन व ऑफलाइन एक्सपो की होगी शुरुआत, महिलाओं को मिलेगा आर्थिक संबल : कन्हैयालाल भाटी
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी की महिला विंग द्वारा शुक्रवार को कार्यालय में शिविर प्रतिनिधियों की एक मीटिंग आयोजित की गई। महिला विंग की बाला स्वामी ने बताया कि सोसायटी द्वारा विभिन्न स्थानों पर संचालित शिविर प्रतिनिधियों की इस मीटिंग में आगामी ऑनलाइन व ऑफलाइन एक्सपो के बारे में चर्चा की गई तथा प्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन किया गया। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि लगभग 10 माह पूर्व जनवरी 2023 माह में सोसायटी की महिला विंग का गठन किया गया था। गठन के साथ ही विभिन्न स्थानों पर शिविर संचालित कर महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया था। सैकड़ों महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त किया और संस्था के उद्देश्य को पूर्ण कर स्वयं आत्मनिर्भर बनीं तथा अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में योगदान दिया। इसी उद्देश्य को अब और प्रमुखता से आगे बढ़ाते हुए शीघ्र ही ऑफलाइन व ऑनलाइन एक्सपो जिसमें महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद विक्रय करने का माध्यम उपलब्ध करवाया जाएगा। शुक्रवार को हुई इस बैठक में बाला स्वामी, मीनू मोदी, कौशल्या सुथार, वंदना जोशी, रेखा मोदी, आशा चूरा, पिंकी कंवर, चंचल सैन, पिंकी गहलोत, खुश्बू सांखला, मधु शर्मा, सीता देवी, सरस्वती भार्गव, शशि गुप्ता, अमरदीप कौर व नीतू सिंह आदि शामिल रहीं।