विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर के सरस्वती हॉल में 9 से 13 अक्टूबर तक आयोजित हुए मोबाइल प्लानेटॉरियम कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को इम्पैरो एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर के सहयोग से अंतरिक्ष एवं खगोल विज्ञान के रहस्यों के बारे में रोचक, उपयोगी, ज्ञानवर्धक व महत्वपूर्ण जानकारियाँ विद्यार्थियों की कक्षा स्तर के अनुसार उन्हें प्रदान की गई।
शाला की प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने इस आयोजन को विज्ञान स्तर की कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ विद्यार्थियों तक पहुँचाने व भ्रांतियों को दूर कर सटीक और स्थाई ज्ञान प्राप्त करने में मददगार बताया। इस आयोजन के लिए उन्होंने नियमित रूप से इस प्रकार के सतत प्रयास करते रहने के लिए शाला अध्यक्ष विजय कुमार जी कोचर, सचिव सीए माणक कोचर एवं सीईओ सीमा जैन का विशेष आभार व्यक्त किया।
शाला परिवार की ओर से प्रायोजित संस्था के हरमीत बवेजा व हीरा लाल शर्मा को स्पेशल इफेक्ट के जरिए दिए गए खगोल ज्ञान के लिए स्मृति चिह्न भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया।