विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। माँ भटीयाणी मित्र मण्डली द्वारा माँ राणी भटीयाणी जी (माँजीसा) के दसवें विशाल भव्य जागरण का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर सोमवार भारतीय तिथि अनुसार नवरात्रि की द्वितीया रात्रि 9 बजे केसर देसर सेवगों की गली उस्ता बारी के अन्दर किया जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि इस एक शाम माँजीसा के नाम कार्यक्रम के तहत होने वाले भव्य जागरण में राजस्थान के प्रतिष्ठित भजन गायक छोटू सिंह रावणा एण्ड पार्टी बाडमेर अपनी प्रस्तुती देगें। जागरण का विशेष आकर्षण व मटकी डांस कलपित चौधरी जोधपुर द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं को इस भव्य जागरण में अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया गया है।