विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इंटरनेशनल ई-वेस्ट डे पर शनिवार को श्री जैन पब्लिक स्कूल में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पर्यावरण को दूषित करने वाले ई-वेस्ट को आधार बनाते हुए सन्देशात्मक, प्रेरणार्थक एवं गुणवत्तापूर्ण चित्रों तथा निबंध लेखन के माध्यम से भावनाएं रखी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए पुरस्कृत किया गया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्ण व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।