80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांगजनों को होम वोटिंग करवाने को लेकर सुपरवाईजर एवं बूथ लेवल अधिकारियों का होगा प्रशिक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने एवं 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं दिव्यांगजनों को होम वोटिंग करवाने को लेकर मंगलवार को पंचायत समिति हॉल परिसर मे प्रातः 11 बजे सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाली एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि इस बार के विधानसभा आम चुनाव मे को निर्वाचन विभाग की ओर से होम वोटिंग के जरिए घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसमे एबसेंटी पोस्टल बेलेट (एवी-पीबी) सुविधा के पात्र मतदाताओं 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले विशेष योग्यजन, 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के मतदाता और कोविड पॉजिटिव संदिग्ध को घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को होम वोटिंग को लेकर फार्म 12 डी के वितरण, उनके संग्रहण, सही प्रपत्रों की सूची तैयार करने के बारे मे जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जितेन्द्र बबेरवाल, नायब तहसीलदार पाली रमेश चन्द्र, आदि मौजूद रहेंगेे।