विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। विधानसभा आम चुनाव को शन्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने एवं 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं दिव्यांगजनो को होम वोटिंग करवाने को लेकर मंगलवार को पंचायत समिति हॉल परिसर मे सुपरवाईजर एवं बूथ लेवल अधिकारियो को प्रशिक्षण दिया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाली एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि इस बार के विधानसभा आम चुनाव मे को निर्वाचन विभाग की ओर से होम वोटिंग के जरिए घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसमे एबसेंटी पोस्टल बेलेट (एवी-पीबी) सुविधा के पात्र मतदाताओ 40 प्रतिषत से अधिक विकलांगता वाले विशेष योग्यजन, 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के मतदाता और कोविड पॉजिटिव संदिग्ध को घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह प्रशिक्षण दो चरणो मे आयोजित किया गया। जिसमे प्रथम चरण मे भाग संख्या 56 से 145 तथा द्वितीय चरण मे भाग संख्या 146 से 197 के सुपरवाईजर एवं बूथ लेवल अधिकारियो को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ओम प्रकाश कुमावत ने बताया कि यह सम्पूर्ण कार्यक्रम 21 नवम्बर के बीच चलेगा। जिसके अन्तर्गत एबसेंटी पोस्टल बेलेट (एवी-पीबी) सुविधा के पात्र मतदाताओ 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले विशेष योग्यजन, 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के मतदाता और कोविड पॉजिटिव संदिग्ध की श्रैणीवार सूची तैयार करना, एवी-पीबी प्रक्रिया के संबध मे फॅार्म 12 डी के वितरण से पहले बूथ लेवल अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। वही आनन्द किशोर लोहरा ने फॅार्म 12 डी का वितरण एवं उनके संग्रहण,सही प्रपत्रो की सूची तैयार करना,रूट चार्ट तैयार करके राजनैतिक दलो के उम्मीदवारो के साथ साझा करने ,संबधित मतदाताओ को मतदान की तारीख एवं समय के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। इस मोके पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जितेन्द्र बबेरवाल, नायब तहसीलदार पाली रमेश चन्द्र, बबलू काठात, मान सिंह ,अनिल नामा,ललित कुमार दवे, विक्रम सिंह परिहार, अजयपाल सिंह, जय गिरी, आदि मौजूद रहे।