छात्राओं में दिखा प्रथम मतदान को लेकर व्यापक उत्साह
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। पशुपालन विभाग के डॉ संजय कृष्ण व्यास द्वारा स्वीप के माध्यम से प्रोफेसर ऐ. डी. बोहरा महिला विधि महाविद्यालय में एल. एल. बी के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्राओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छात्राओं को स्वीप से संबंधित संचालित सभी मोबाइल एप्स के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही इन छात्राओं को अपने मत की अहमियत बताई गई।
छात्राओं को बताया कि सी-विजिल ऐप के माध्यम से वे किस तरह से कहीं पर भी हो रही असामान्य गतिविधियों की जानकारी को चुनाव आयोग तक पहुंचा सकते हैं।
इन छात्राओं में से बहुत सी छात्राएं पहली बार वोट डालने जाएंगी। उनमें व्यापक उत्सुकता एवं उमंग देखी गई। इन सभी छात्राओं में से हर वर्ष के स्टूडेंस को एम्बेसडर बनाया गया, जिसमे साक्षी बिस्सा, फॉरिन खानम, अंकिता, ललिता, जिज्ञासा और लीना शामिल हैं। इन सभी को बताया गया कि उनकी अब क्या जिम्मेदारी है।
इस कार्यक्रम में सहायक जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत सिंह तथा महाविद्यालय की तरफ से महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज व्यास, त्रविना व्यास, समीना शेख, अश्विन दहिया शामिल हुए। अंत मे सभी को शपथ दिलाई गई।