खाजूवाला पंचायत समिति की पहल: ग्यारह सौ से अधिक विद्युत पोल पर अंकित करवाए मतदाता जागरूकता संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खजवाला पंचायत समिति द्वारा नवाचार किया गया है। पंचायत समिति द्वारा पंचायत समिति क्षेत्र की सभी 30 ग्राम पंचायतों के 1100 से अधिक विद्युत पोल पर मतदान दिवस 25 नवंबर को मतदान अवश्य करें’ स्लोगन उकेरे गए हैं।
खाजूवाला विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्योराम ने बताया कि विधानसभा चुनाव में खाजूवाला के सीमांत क्षेत्र सहित प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश अनुसार यह पहल की गई है। विधानसभा के स्वीप प्रभारी संतकुमार मीणा बताया कि सभी प्रमुख मार्गों और गांवों के विद्युत पोल पर संदेश लिखवाए गए हैं।