जिला चिकित्सालय में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम : चिकित्सक और नर्सेज ने ली निष्पक्ष व शत प्रतिशत मतदान की शपथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। चिकित्सक वर्ग व नर्सेज में मतदान को लेकर जागरूकता के लिए बुधवार को एसडीएम जिला चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ योगेंद्र तनेजा तथा आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने स्टाफ को शत प्रतिशत व निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई गई। डॉ चतुर्वेदी ने अपने दैनिक चिकित्सकीय कार्यों के द्वारा मरीज व उनके परिजनों को स्वस्थ लोकतंत्र हेतु मतदान के महत्व को समझाने की अपील की। जिला स्वीप प्रकोष्ठ के सहसमन्वयक गोपाल जोशी द्वारा सी विजिल ऐप की जानकारी देकर इसे इंस्टॉल करवाया। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की शत प्रतिशत पालन करते हुए सजग रहने और उल्लंघन दिखने पर इसकी सूचना दर्ज करने की जानकारी दी। इस अवसर पर अस्पताल में लगाई गई मतदाता जागरूकता वॉल पर सभी ने अपने संदेश लिखे।