विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव, डीडवाना-कुचामन कलेक्टर सीताराम जाट एवं पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन आलोक श्रीवास्तव ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र लाडनूं एवं डीडवाना के मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया एवं विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने लाडनूं क्षेत्र के हुडास, भरनावां, झरड़िया, निंबी जोधा, कोयल, बेड़, बाकलिया, मंगलपुरा, दुजार में मतदान बूथों का निरीक्षण किया और मतदान केंद्रो पर कमरों, मतदाताओं के आने-जाने की सुविधा, सुरक्षा के इंतजाम, विधुत, पेयजल व्यवस्था के बारे में सभी सुविधायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीडवाना में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान बूथों का निरीक्षण कर बांगड़ महाविद्यालय में आयोजित हो रहे मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्रक्रिया का अवलोकन कर मतदान दलों के सभी कार्मिकों को गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथों के निरीक्षण के पश्चात सभी प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों के बारे में जानकारी लेकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।निरीक्षण के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत समिति सभागार में सभी प्रभारी अधिकारियों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने, आचार संहिता की पालना करवाने, चेक पोस्ट पर सघन निरीक्षण के निर्देश दिए। इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवराम वर्मा, डीडवाना एसडीएम जीतू कुल्हारी व लाडनूं एसडीएम सुप्रिया कालेर, लाडनूं तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर सहित सभी संबंधित अधिकारी साथ रहे।