विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिये पुलिस, उड़नदस्ता दलों एवं स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा कार्य के दौरान नगदी, वस्तु जब्ती के लिये की गई कार्यवाही के विरूद्ध सुनवाई के लिए तीन सदस्यों की एक जिला शिकायत समिति का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि जिला शिकायत समिति में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नागौर को अध्यक्ष, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीडवाना को संयोजक, तथा कोषाधिकारी नागौर को सदस्य बनाया गया है। जिला शिकायत समिति जब्त की गई नगदी व वस्तु आदि के लिये प्राप्त अपील पर नियमानुसार सुनवाई करते हुए निर्धारित अवधि में निर्णय किया जाना सुनिश्चित करेगी।