जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने एमएसजे कॉलेज में स्थापित किये गये स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को ईवीएम रख-रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम तैयार करते समय चुनाव आयोग की गाइडलाइन की पूरी पालना की जाये। विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम तैयार कर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ईवीएम, वीवीपैट रखरखाव के संबंध में पूरी सुरक्षा व्यवस्था का पालन करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सामान्य व्यवस्था प्रभारी एवं यूआईटी सचिव कमलराम मीना सम्बन्धित प्रकोष्ठों के अधिकारी उपस्थित रहे।