विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत गैर सरकारी संगठन ‘दूसरा दशक’ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। एनजीओ द्वारा गाँव–ढाणियों में जाकर माइक, कठपुतली, बैनर, संवाद एवं मतदान शपथ के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान की अपील की जा रही।
अभी तक 50 से अधिक गांवों में आयोजित किए कार्यक्रम
दूसरा दशक द्वारा शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन राईका बाग(फलोदी), जागरिया, अलीपुरा, उदयनगर, बावड़ी कल्ला, सुरतानगर, खूड्डी,शेखासर, जैमला भीलो की ढाणी, जैमला,झाड़ासर, किमले की ढाणी,राजपूतों की ढाणी,सिहडा,टेकरा,
धोलिया, दुर्जनी,खेतुसर,
देदासरी,अमरे का बेरा,
खाखुरी,गाड़ना एवं जेतड़ासर में किया गया।
दूसरा दशक की टीम द्वारा मोबाइल एप्प एवं यूट्यूब चैनल मतदाता जंक्शन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।