विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने नहर बंदी के दौरान बीकानेर शहर में जल वितरण व्यवस्था की जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डाॅ.कल्ला ने कहा कि मौजूदा समय मंे बीकानेर शहर मंे जोनवार एक दिन छोड़कर जो पेयजल की आपूर्ति की जा रही है,उस के तहत यह सुनिश्चित किया जाए कि टेल हैड तक पानी पहुंचे। उन्हांेने कहा कि किसी कारणवश टेल पर पेयजल नहीं पहुंच पाता है, वहां विभागीय अधिकारी टैंकर के माध्यम से पानी आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करे। इसके लिए उन्होंने कहा कि पेयजल टैंकर सार्वजनिक स्थान पर खड़ा किया जाए ताकि आसानी से आमजन को पानी मिल सके। उन्होंनेे निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी इस कार्य की निरन्तर माॅनिटरिंग करेंगे।