विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर में जन्में गौरव खत्री राइट हैड ओपनिंग बैट्समैन और ऑफ स्पिनर है जिन्होने नेशनल क्रिकेट अकादमी बैंगलोर की ओर से आयोजित परीक्षा में पास होकर उपलब्धि प्राप्त करी। गौरव खत्री ने एन सीए बेंगलरू की ओर से लेवन वन का कोचिंग का कोर्स दिनांक 3 जुलाई 2023 से 7 जुलाई 2023 तक ऑनलाईन कोर्स पास किया और उसके बाद एसेसमेंट प्रैक्टिकल दिनांक 18 व 19 अक्टूबर 2023 को बेंगलरू में नेशनल क्रिकेट अकादमी में आयोजित किया गया जिसे उन्होने उत्तीर्ण किया, गौरव खत्री ओपनर बैट्समेन के साथ-साथ एक ऑफ स्पिनर की भूमिका में उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर में कार्यरत है। गौरव खत्री का क्रिकेट कैरियर वर्ष 2005 में शुरू हुआ। वह अपने 18 वर्ष क्रिकेट के कैरियर के अंदर सबसे पहले अण्डर 15 पोली उमरीगर अण्डर 17 विजय मर्चेन्ट अण्डर 19 कुच बिहार व विनु माकड़ ट्रॉफी, अण्डर 25 सीके नायडू ट्रॉफी और अण्डर 19 सैन्ट्रल जॉन, विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी खेल चुके है। हाल में बीकानेर डीविजन व उत्तर पश्चिम रेलवे की टीम से खेलते है आरसीए व डीसीए उन्हें जो भी भूमिका देता है वह नए प्रतिभावन खिलाड़ियों को तैयार करने में शत प्रतिशत अपनी भूमिका निभाने को तैयार है।