विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर के 13 वर्षीय गौरव बोहरा ने विजय दशमी के अवसर पर अहंकार रूपी रावण का पुतला बनाकर समाज को सकारात्मक संदेश देने के उद्देश्य से उसे जलाया और कहा कि अहंकार का कद हमेशा छोटा होता है और उसे निर्धारित समय आने पर जला देना चाहिए।