विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पशुपालन विभाग द्वारा बुधवार को रैली निकाली गयी।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. और पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शिव प्रसाद जोशी ने झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
इस दौरान डॉ. जोशी ने बताया कि ‘मेरा मत मेरा अभिमान’ के तहत विभाग की महिला चिकित्सकों और पशुधन निरीक्षकों द्वारा कार्यालय परिसर में मतदान की रंगोली सजाई गई। अतिथियों ने इसकी सराहना की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि आमजन को जागरूक करने के लिए पिछले तीन महीनों से सघन और सतत प्रयास किए जा रहे हैं। पशुपालन विभाग द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यक्रम भी प्रभावी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी स्वयं अनिवार्य रूप से वोट करें और पशुपालकों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
संयुक्त निदेशक डॉ. जोशी ने बताया कि बुधवार को निकाली गयी रैली कार्यालय परिसर से गुजरों के मोहल्ले और गोगागेट से होते हुए अंदरूनी हिस्सों से होकर गुजरी। इस दौरान मतदान के प्रति जागरूक करने वाली तख्तियों और बैनर से मतदान का संदेश दिया गया।
रैली में डॉ गीता बेनीवाल, अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र) नरेश कुमार शर्मा, उपनिदेशक, बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, बीकानेर, डॉ गुलजार पड़िहार, डॉ राजेश हर्ष, डॉ कमल व्यास, डॉ राजेन्द्र स्वामी डॉ ओ.पी. पडिहार डॉ अनिल दाधीच, डॉ रितु मिढ़ा, डॉ गजेन्द्र राजपुरोहित, डॉ नईमुदीन पंवार, सेवानिवृत्त सहायक निदेशक जनसंपर्क विकास हर्ष सहित पशुपालन विभाग के कार्मिक एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।