भारत स्काउट गाइड ने मनाया स्थापना दिवस : संभागीय आयुक्त ने प्रथम फ्लैग क्रय कर किया अभियान का शुभारम्भ किया

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के 74वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा जारी स्टीकर का विमोचन किया।संभागीय आयुक्त ने प्रथम स्टीकर क्रय कर स्थापना दिवस की बधाई दी।


सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने बताया कि इस अवसर पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओ. पी. विश्नोई ने फ्लैग क्रय कर अभियान को गति प्रदान की। सी.ओ. गाइड ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि रोवर नवीन कुमार जिन्दल, रब्बान कोहरी, चन्द्रशेखर, जुगल किशोर, विजेन्द्र नायक और राजकीय महाविद्यालय की रेंजर निकिता, कुसुमलता एवं लक्ष्मी ने अधिकारी, जिला कलक्टर कार्यालय के अन्य कार्मिक एवं आमजन को स्टीकर विक्रय कर स्थापना दिवस की जानकारी प्रदान की। सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने बताया कि फ़्लैग को शिक्षण संस्थानों, आमजन एवं स्काउट गाइड के माध्यम से फ्लैग विक्रय कर अभियान चलाया जाएगा। इससे प्राप्त राशि आपदा के समय सहयोग हेतु राज्य, राष्ट्र एवं जिला स्तर पर उपयोग में ली जाती है। इस हेतु जिला कलक्टर के आदेश प्रसारित किए है। इस अवसर पर आशानन्द कल्ला, मो. रियाज, जगदीश किराडू, महेश शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, योगेश स्वामी, घनश्याम स्वामी आदि ने भी फ्लैग क्रय किया।