विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए कल से लगातार प्लाज्मा की मांग पर शनिवार को बीकानेर ब्लड सेवा समिति द्वारा विशेष अभियान चलाकर उन सबको राहत प्रदान की गई।
समिति संचालक रवि व्यास पारीक के अनुसार शनिवार को बीकानेर ब्लड सेवा समिति द्वारा देर शाम तक पीबीएम ब्लड बैंक में कुल 04 प्लाज्मा दान करवाए गए और अभी तक समिति के कुल 16 प्लाज्मा दान दाताओं के माध्यम से 32 जीवनदायीं सी.सी.पी. प्लाज्मा की डोज़ बनाकर जरूरतमन्द मरीजो को ब्लड बैंक द्वारा दी जा चुकी है।
समिति के इस विशेष प्लाज्मा अभियान के तहत रक्तदाताओ को पीबीएम ब्लड बैंक बुलाया गया, जिसके प्लाज्मा योद्धा निम्न रक्तदाता रहें। रक्तदाता पीयूष रंगा ने समिति के माध्यम से अपना दूसरा प्लाज्मा दान देकर अपने स्वर्गीय भाई पिंटू को पावन श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्तमित्र राम पारीक ने अपने 6 मित्रों और भाइयों को प्लाज्मा दान के लिए जागरूक कर उनके साथ ब्लड बैंक पीबीएम का रुख किया और उनमें से आनंद पारीक, विकास पारीक और प्रकाश गहलोत ने अपना प्लाज्मा दान दिया। इस अवसर पर समिति के सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा) और कार्यकारिणी सदस्य तरूण सिंह शेखावत, मुकुल डागा, अभिषेक पुरोहित और चंचल शर्मा उपस्थित रहें।