गत विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक से कर रहे जागरूक

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।। गत विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले जिले के 19 मतदान केंद्र क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, शपथ और अन्य माध्यमों से जागरूकता के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश अनुसार शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र में इसकी शुरुआत हुई। पहले दिन ग्राम पंचायत सींथल में माने खां और दल द्वारा कला जत्था व कठपुतली शो के माध्यम से ग्रामीणों को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई गई। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि जिले के 19 मतदान केंद्र क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते हुए यहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान जिला परिषद के सुनील जोशी, ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य, कनिष्ठ सहायक रामेश्वर लाल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। इस श्रृंखला में शनिवार को खाजूवाला विधानसभा के न्यून मतदान वाले केंद्रों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे।