लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करने की अपील की
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को डूंगर कॉलेज में पोस्टल बैलट के जरिए मतदान किया। मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी के समक्ष अपना पहचान पत्र प्रस्तुत कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियमों के अनुरूप अपनी पहचान स्थापित की और डाक मत पत्र के माध्यम से वोट डाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाता मतदान करें। संविधान ने जो अधिकार दिए हैं उनमें मताधिकार सबसे अहम है। यह राष्ट्र के प्रति हर मतदाता की जिम्मेदारी भी है। सभी मतदाता इस जिम्मेदारी को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोट अवश्य करें।