विनयएक्सप्रेस समाचार, जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एएनएम जीएनएम भर्ती 2018 के तहत 8913 एएनएम एवं जीएनएम की भर्ती के लिए चयन सूचिया जारी कर दी गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि एएनएम व जीएनएम के कुल 8913 पदों पर यह नियुक्तिया दी गई है। इन पदों में नर्स ग्रेड 2 के 5381 (टीएसपी क्षेत्र के 525 पदो सहित) एवं एएनएम के 3532 ( टीएसपी के 369 पदों सहित) शामिल है।
शर्मा ने बताया कि कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए इन नियुक्तियों में आ रही सभी अड़चनों को विशेष प्रयास कर दूर किया गया एवं यह नियुक्तिया दी गई है