सहायक लेखाधिकारी प्रथम उमाशंकर पुरोहित ने की पेड़ कोविड वैक्सीन लगाने की घोषणा : परिवार के अतिरिक्त तीन अन्य व्यक्तियों के कोविड वैक्सीन का उठाएंगे खर्च

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेरlमुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर राजकीय विधि महाविद्यालय के सहायक लेखाधिकारी प्रथम के पद पर कार्यरत उमाशंकर पुरोहित ने अपने परिवार के 18+ सदस्यों के सशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने की घोषणा की है साथ ही तीन अन्य व्यक्तियों के कोविड वैक्सीन का खर्च उठाकर राजस्थान सरकार द्वारा जारी 18+ व्यक्तियों हेतु कोविड वैक्सीन सहयोग राशि एकत्रित करने की मुहिम का हिस्सा बने है।  पुरोहित के परिवार मे 18+ तीन सदस्य  है।

*सशुल्क कोविड वैक्सीनेशन का हो पृथक काउंटर : पुरोहित*

धरणीधर कॉलोनी निवासी सहायक लेखाधिकारी प्रथम उमाशंकर पुरोहित ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि  सशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने वाले व्यक्तियों हेतु अलग वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करना चाहिए हालांकि वहां कोई अलग से प्राथमिकता न देकर  उसी अनुरुप नम्बर आने पर ही टिका लगाया  जा सकता है। इसी के साथ पुरोहित ने सरकार से राशि जमा कैसे की जावे का मार्गदर्शन देने का आग्रह किया