जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने श्रीडूंगरगढ़ के पास हुए हादसे में घायल व्यक्ति की स्थिति जानी, दिए आवश्यक निर्देश

भगवती प्रसाद कलाल : जिला कलक्टर, बीकानेर.

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ डूंगरगढ़ के पास हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की पीबीएम अस्पताल पहुंचकर कुशल क्षेम की जानकारी ली।जिला कलेक्टर ने पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किए गए घायल के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेते हुए चिकित्सकों को सभी आवश्यक इलाज़ तुरंत करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि उपचार में किसी भी प्रकार कोताही ना हो।

श्री डूंगरगढ़ के बिग्गा के पास रविवार को ट्रक और एक पिकअप की आमने-सामने की हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति का पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है।