विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। चांदपोल स्थित श्री रिक्तेश्वर भैरुनाथ मन्दिर प्रांगण में श्री श्रीमाली ब्राह्मण पाराशर गौत्र परिवार एवं पर्यावरण विकास संस्थान, जोधपुर द्वारा कुलदेवी श्री वटयक्षणी माता एवं श्री पारेश्वर महादेव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार मिगसर सुदी तीज, शुक्रवार को धार्मिक जयकारों के साथ सम्पन्न हुआ।
अध्यक्ष लक्ष्मण राज त्रिवेदी ने बताया की स्थापित देवताओं का पूजन के साथ माता वटयक्षणी एवं पारेश्वर शिव परिवार की विधिवत स्थापना हुई। माता एवं शिव परिवार का विशेष श्रंगार ,फूल मंडली,एवं आरती हुई।। इससे पूर्व जल यात्रा ,यज्ञ प्रारम्भ पूर्णारती प्रसादी आदि हुए। रात्रि पाराशर गौत्रीय की मातृशक्ति द्वारा सामुहिक रातिजोगा रखा गया।
उपाध्यक्ष डॉ. आनन्द प्रकाश व्यास ने बताया कि मूर्ति प्रतिष्ठा के लाभार्थियों ने सामूहिक सहयोग कर अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन पूजा, अर्चना, यज्ञ (हवन), अधिवास किया गया। सचिव कैलाश चन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि पं. जीवन किशोर जोशी के आचार्यत्व एवं रोहित जोशी, उदित जोशी, गिरीश दवे, जाग्रत जोशी के सह आचार्यत्व में मुख्य यजमान सुभाष व्यास श्रीमती दीपाली, आनंद व्यास श्रीमती संतोष, उमेश श्रीमाली श्रीमती मंजू (बीकानेर), अनिल त्रिवेदी स्नेहलता, अभिनव त्रिवेदी नीलिमा, सुनील त्रिवेदी कामाक्षा ने मूर्तिया में सहयोग प्रदान किया।
समिति के , योगेश व्यास कोषाध्यक्ष, अमरदत्त त्रिवेदी, श्यामसुन्दरलाल दवे, सुनील त्रिवेदी, योगेश्वर त्रिवेदी, मनीष त्रिवेदी, अनिल व्यास, अश्विनी कुमार व्यास, रामरतन त्रिवेदी, हरीश ओझा, कृष्णावतार दवे, जयशंकर व्यास, रमेशलाल व्यास, चन्द्रशेखर व्यास, रूपेश त्रिवेदी, जय व्यास ,रमेश भाई त्रिवेदी भीनमाल,श्रीमती आनन्दी सन्तोष त्रिवेदी,सन्देह कंवर,आदि मौजूद रहे।