विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। उच्च शिक्षा भंवर सिंह भाटी ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत 18-45 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं का निःशुल्क वैक्सीनेशन करवाने के लिए विधायक क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के लिए 3 करोड़ रूपये की अभिशंषा की है।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने सोमवार को इस संबंध में जिला कलक्टर नमित मेहता को सहमति पत्र भेजा है। उन्होंने यह राशि Raj.CMRF- COVID-19 Mitigation Fund के माध्यम से खर्च किए जाने की सहमति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि 3 करोड़ रूपये से वैक्शीन खरीद कर, विधान सभा क्षेत्र श्रीकोलायत के 18-45 आयुवर्ग के युवाओं को लगाई जायेगी। उन्होंने जिला कलक्टर को उक्त कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शीघ्र ही जारी करने को कहा है और निर्देश दिए कि पात्र लोगों का टीकाकरण शीघ्र शुरू किया जाए।
गौरतलब है कि उच्च शिक्षा मंत्री ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए कोलायत पंचायत समिति एवं बज्जू पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में हाइपोक्लोराइड के छिड़काव एवं मास्क वितरण की व्यवस्था की है।