13वीं राज्य स्तरीय वरिष्ठ पैराएथलीट चैंपियनशिप में गहलोत को गोल्ड

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  13वीं राज्य स्तरीय वरिष्ठ पैराएथलीट चैंपियनशिप 2023- 24 में जिला कलेक्टर कार्यालय के देवेंद्र गहलोत को तस्तरी फेंक में गोल्ड मेडल हासिल हुआ है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) जगदीश प्रसाद गौड ने बताया कि कनिष्ठ सहायक देवेंद्र गहलोत ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर कार्यालय के अधिकारियों व सहकर्मियों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।