राष्ट्रभक्ति का भाव जगा कर सृजन मार्ग पर बढ़ना समिति के संघठन कार्य का मूल – श्रीमती प्रीति गोयल

राष्ट्र सेविका समिति के प्रारंभिक वर्ग का समापन

स्त्री राष्ट्र की आधार शक्ति होती है । राष्ट्र की प्रतिष्ठा व गरिमा ,मात्र भौतिक संसाधनों व समृद्धि पर ही नहीं बल्कि उस राष्ट्र के नागरिकों की सुसंस्कृतता सदचरित्रता पर निर्भर होती है।
यह उद्गार राष्ट्र सेविका समिति बीकानेर के प्रारंभिक वर्ग के समापन पर मुख्य वक्ता श्रीमती प्रीति जी गोयल ने व्यक्त किए।

प्रीति जी गोयल ने कहा कि, सद-संस्कार निर्माण व कर्तव्य भाव जागरण, राष्ट्र सेविका समिति की शाखाएं करती है।
शाखा संचालन , संगठन कौशल, निर्माण समय-समय पर दिए जाने वाले प्रशिक्षण से ही विकसित कार्यकर्ता निर्माण होते है ।

नोखा में रायसर रोड़ स्थित श्रीमती सावित्री देवी गट्टाणी आदर्श विद्या मंदिर बालिका भाग में 25 दिसंबर से चल रहे प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का 30 दिसंबर को समापन कार्यक्रम 31 दिसम्बर सुबह दीक्षांत के बाद वर्ग पूरा होगा।

इस वर्ग में 7 दिन तक सेविका बहनों ने दंड, योगासन, योग व्यायाम, नियुद्ध आदि क्रिया सीखी। बौद्धिक रूप से भी यह सेविका बहने संस्कारित हो इस हेतु भी भारतीय संस्कृति से जुड़े कई विषयों की जानकारी दी गई है, जैसे भारत के ज्ञान विज्ञान की गौरवशाली परंपरा ,भगवा ध्वज, राष्ट्र सेविका समिति का परिचय, युवतियों के सामने आने वाली चुनौतियां, आदि।

इस वर्ग में प्रातः 5:30 से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक दिनचर्या का पालन किया गया, जिसमें बहनें अलग-अलग गणों में शाखा ,बौद्धिक , चर्चा, कार्यशाला,आदि गतिविधियों में भाग लेती रही।

इस प्रारम्भिक प्रशिक्षण वर्ग में विद्यार्थी, बालिकाएं व तरुणियों के अतिरिक्त , गृहिणियाँ भी सम्मिलित हुई, जिन्होंने पूरे समय वहीं रह कर शिक्षण पूरा किया ।

वर्ग में बीकानेर विभाग में तीन जिलों से 19 स्थानों से बहनों की संख्या 156 रही, व अधिकारी शिक्षिका एवं प्रबंधिकाओं को मिलाकर वर्ग की कुल संख्या 183 रही।

आज समापन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती प्रीति जी गोयल (जोधपुर प्रान्त प्रचार प्रमुख) व मुख्य अतिथि जयश्री जी भूरा, आप समाज सेविका है व अध्यक्षा श्रीमती सपना जी मीणा, आप विद्युत विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है।
समापन कार्यक्रम में स्थानीय जनों ने उत्साह से उपस्थित रह कर कार्यक्रम में सहभाग किया।