विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 7वीं राजस्थान बटालियन एनसीसी बीकानेर के तत्वाधान में दस दिवसीय वार्षिक संयुक्त प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 06 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है। इस कैम्प में बीकानेर संभाग के बार्डर एरिया के सहित लगभग 500 एनसीसी केडैट भाग ले रहे है ।
कैम्प के प्रथम दिवस एनसीसी कैडेट्स के कैम्प संबंधित दस्तावेज जांच कर और बाॅयोमीट्रिक कर कैम्प हेतु प्रवेश दिया गया प्रशिक्षण शिविर के दौरान कैडेट्स को डिल हथियारो का प्रशिक्षण ,मैप रिडिग व टेक्टिस के अलावा समाज उत्थान में कैडेट्स की भगीदारी के बारे में प्रशिक्षण व जानकारी दी जायेगी । इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान खेलकुद गतिविधियों जैसे की वॉलीबॉल, खो-खो, रस्सा कस्सी, एथलेटिक्स, पेंटिंग, व्याख्यान एवं संस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रतियोगीता का आयोजन किया जायेगा।
केम्प में आये हुये केडेटस का रजिस्टेशन के पश्चात आज दिनांक 07 जनवरी 2024 को केम्प का औपचारिक शुभारम्भ करते हुये कैम्प कमाडेट कर्नल जॅानी थाॅमस ने सभी कैडेट्स का स्वागत करते हुये कहा कि कैडेट को एनसीसी के आर्दश ,एकता और अनुशासन को अपने व्यवहारिक जीवन मे अपनाने को प्रोत्साहित किया कैडेटस को राष्ट्र के आर्दश नागरिक बनने के लिये प्रेरित किया ।
कैम्प के औपचारीक शुभारम्भ के प्श्चात ग्रिनीज बुक वल्र्ड रिकोर्ड धारी हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की देओल (पंजाब से है) ने कैडेट्स को मार्शल आर्ट और फिटनेस के महत्व को बताया तथा कैडेट्स के विभिन्न प्रकार के पुशप तथा आत्म सुरक्षा के गुर सीखाऐ। दिन की शुरुआत ड्रिल ट्रेनिंग से हुई।