गुड गवर्नेंस के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले : जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल
जोधपुर/जोधपुर ग्रामीण,08 जनवरी/ जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने सोमवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला स्तरीय अधिकारियों और वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों प्रगति की समीक्षा की और समीक्षा करते हुए सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिए।
श्री अग्रवाल ने कहा कि शिविरों का मूल उद्देश्य गुड गवर्नेंस के माध्यम वास्तविक पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, पीएम किसान सम्मान निधि एवं पीएम उज्जवला योजना को सेचुरेशन के स्तर पर ले जाना है।
आयुष्मान भारत ईकेवाईसी पूर्ण करने के दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की ई-केवाईसी शत प्रतिशत करने एवं पीएम उज्जवला योजना के पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
सभी विभाग केपीआई एवं माइलस्टोन निर्धारित करें-जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 100 दिवस की कार्ययोजना के अनुरूप अपने विभाग के केपीआई (की परफॉर्मेंस इंडिकेटर) एवं माइलस्टोन निर्धारित करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को फील्ड विजिट करने एवं निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवेदनाओं का सही एवं उचित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
रिटर्निंग अधिकारियों को एसएसआर कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के साथ बैठक के दिए निर्देश
श्री अग्रवाल ने मतदाता सूचियां के एसएसआर के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी प्रत्येक सप्ताह राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर आपतियां एवं सुझाव लेंगे। साथ ही प्रत्येक शुक्रवार को इसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजेंगे। उन्होंने आरओ को संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर वल्नरेबल बूथ का चिन्हीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार सिंह, उप वन संरक्षक श्री अजीत उच्चेई, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री जय नारायण मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्रीमती सुनीता पंकज, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर प्रथम) श्री चंपालाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण वीसी के माध्यम से जुड़े।