विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। फार्मासिसट भर्ती 2023 संघर्ष समिति से बीकानेर जिले के एक प्रतिनिधि मंडल ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक जेठानंद व्यास का बेणीसर बारी के अंदर जुगल भवन के पास स्थित उनके आवास पर मंगलवार सुबह स्वागत किया और भर्ती पूर्ण करवाने की मांग रखी।
प्रतिनिधि मंडल के दीपक कुमार छंगाणी ने बताया कि प्रदेश की लोकप्रिय योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना के तहत दवा वितरण केन्द्रों पर प्रदेश भर में हजारों संविदा/निविदा फार्मासिस्ट पिछले 10 वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे है, कोराना काल में भी हमारी सेवाएं निंरतर जारी रही और मानव कल्याण की भावना से हम सभी ने तन मन धन से मरीजों के लिए निःशुल्क दवाएं वितरण की।
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक व्यास को बताया कि पिछली सरकार द्वारा वर्ष 2022 मे करीब दस वर्ष पश्चात फार्मासिस्ट भर्तीं निकाली गई लेकिन संबंधित ऐजेंसी द्वारा इस भर्ती को दो बार निरस्त किया जा चुका है। इससे अल्पवेतन भोगी फार्मासिस्ट कार्मिकों में काफी रोष व्याप्त है।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट नरेन्द्र मोडसरा ने व्यास को जानकारी देते हूए कहा कि इस भर्ती में जिन फर्जी पंजीकरण का मामला समाचार पत्रों के माध्यम से संज्ञान में आ रहा है ऐसे अभ्यर्थीयों के सत्यापन हेतु एक जांच कमेटी गठित की जाए। फर्जी दस्तावेज वाले अधिकांश अभ्यर्थीयों ने अपना पंजीकरण पूर्व रजिस्ट्रार के कार्यकार्ल वर्ष 2022 में करवाया है ऐसे अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं है और न ही ऐसे अभ्यर्थीयों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन हुआ है, अतः फार्मासिस्ट भर्ती को शीघ्र पूर्ण करवाया जा सकता है। चिकित्सा विभाग के विभिन्न कैडर यथा नर्सिंग, लैब टैक्निशियिन, रेडियोग्राफर आदि भर्तीयों के लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई थी उस प्रक्रिया को भी इस फार्मासिस्ट भर्ती के लिए लागू किया जा सकता है।
फार्मासिस्ट प्रतिनिधि मंडल की बात को गंभीरता से सुन कर विधायक व्यास ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधि मंडल में दीपक कुमार छंगाणी, जावेद खान, सुरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र मोड़सरा, महेन्द्र भाटी, प्रकाश और राकेश आदि सम्मिलित थे।