विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को जोड़ने आयोजित किए जा शिविरों की श्रृंखला में सोमवार को बीकानेर पंचायत समिति के बम्बलू, तेजरासर, शेरेरा, कतरियासर, लूणकरणसर पंचायत समिति के ढाणी, पाण्डसुर राजासर उर्फ करणीसर, नकोदेसर, रावांसर, हदां के खारिया पतावतान, सियाणा कोलायत के झझू, खारी चारणान, नोखा पंचायत समिति की पिथरासर, रासीसर पुरोहितान, गज सुखदेसर, चरकड़ा, बिलनियासर, रोड़ा, बज्जू के चारणवाला, बीकमपुर, कोलासर पश्चिम, खाजूवाला के 3 पी डब्ल्यू एम, 34 के वाई डी, छतरगढ़ के राणेर, 10 जी एम, श्री डूंगरगढ़ के उदरासर, जालमसार, सूरजनसर, आडसर, शिविर आयोजित कर किसानों को लाभ दिया जाएगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने अधिक से अधिक पात्र किसानों को इस योजना के तहत पंजीकरण करवाने की अपील की।