विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य प्रभारी सिंह ने मोतीगढ़ में किया शिविर का अवलोकन

पात्र लोगों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए की अपील

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त सचिव सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पूगल पंचायत समिति के मोतीगढ़ ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। सिंह ने आमजन से संवाद किया और इन शिविरों के तहत मिले लाभ के बारे में जानकारी ली।इस दौरान सीईओ जिला परिषद सोहनलाल भी मौजूद रहे।
प्रभारी अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को इस यात्रा में आयोजित शिविरों के माध्यम से जागरूक कर जोड़ा गया है। साथ ही, योजनाओं की क्रियान्विति के लिए प्रभावी निगरानी भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि डे नोडल अधिकारियों द्वारा योजनाओं से संबंधित पोर्टल पर प्रगति रिपोर्ट की उपखंड अधिकारी जांच कर, फीडबैक लें और जिन योजनाओं में प्रगति कम पाई गई है वहां फॉलो अप शिविर के तहत कार्य करवाया जाएं।
सिंह ने शिविर में संबंधित विभागीय स्टॉल्स का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने शिविर स्थल पर संचालित जागरूकता वैन का भी जायजा लिया। शिविर के तहत आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में ग्रामीणों को अधिकाधिक भाग लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। सिंह ने संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलाई।

सीईओ जिला परिषद सोहनलाल ने बताया कि अब तक जिले में 309 शिविरों का आयोजन किया गया है। ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना, पी.एम.जे.ए.वाई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पी.एम. आवाज योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना, राजीविका स्वच्छ भारत मिशन, नमो ड्रोन एवं पीएम पोषण योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आयोजित विभिन्न शिविरों में 34 हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी निभाई जिनमें 24 हजार से अधिक लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई गई। 18 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर लाभान्वित किया गया।
बुधवार को इन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को कोलायत ब्लॉक के खारी चारनान तथा गंगापुरा में, पूगल ब्लॉक के केलां व राजासर भाटियान में, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के दुसारणा पण्डरिकजी में तथा पांचू ब्लॉक के कूदसू व कवलीसर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।