विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविन्द्र रंगमंच पर गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, व सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की देश प्रेम और देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन जीत लिया। कार्यक्रम में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी, संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल उपस्थित रहे।
अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्रीमती राजौरिया ने कहा कि 26 जनवरी के दिन हम अपने देश में अपना संविधान लागू होने का उत्सव मनाते हैं। संविधान की प्रस्तावना हमारे संविधान के मूल भाव को रेखांकित करती है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था, लोकतंत्र की पश्चिमी अवधारणा से कहीं अधिक प्राचीन है।
इसीलिए भारत को “लोकतंत्र की जननी” कहा जाता है। देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का सुनहरा अवसर युवाओं को मिला है। लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान, महत्वपूर्ण होगा। गणतंत्र उत्सव के दिन हम अपने वीर शहीदों को याद कर उनके बलिदान को नमन करते हुए राष्ट्र की प्रगति में योगदान का संकल्प लें और अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहने का प्रण लें।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर ने स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
मेलबॉर्न सेकेंडरी स्कूल के समन्वय से आयोजित कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत, नृत्य, लोकगीत व नृत्य सहित विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
स्कूली विद्यार्थियों ने दी ये रंगारंग प्रस्तुति
सांस्कृतिक संध्या में मेलबर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरस्वती वंदना मां शारदा की प्रस्तुति दी। सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी के वंदे मातरम पैरोडी नृत्य, वीणा नृत्य अकादमी कथक प्रस्तुति, मेलबर्न सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) ताल से ताल मिला गीत पर नृत्य कत्थक ग्रुप प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात सेवा आश्रम सुदर्शन नगर के विशेष बच्चों ने सरफरोशी की तमन्ना नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों में देश प्रेम का भाव भरते हुए उन्होंने तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।, बालिका आदर्श विद्या मंदिर ने विजय भव पर नृत्य प्रस्तुत तथा वंदे मातरम ग्रुप ने जहां पांव में पायल पर नृत्य प्रस्तुति दी। इसके पश्चात मेलबर्न सेकेंडरी स्कूल डुप्लेक्स कॉलोनी सर्जिकल स्ट्राइक, विवेक टेक्नो स्कूल ने रंग डे बसंती चोला पर नृत्य प्रस्तुति, लेडी एल्गिन स्कूल कि छात्रों द्वारा टूटी जंजीरें नृत्य प्रस्तुति दी। इसी प्रकार सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऑन देश की शान देश की पैरोडी नृत्य, डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल तेरी मिट्टी में मिल जावा नृत्य तथा मालवीय पब्लिक माध्यमिक विद्यालय जलवा तेरा जलवा नृत्य प्रस्तुति दी गई। जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा ने आभार व्यक्त किया।सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी ने स्वागत किया ।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह भाटी, नगर विकास न्यास अधिशाषी अभियंता वंदना शर्मा, सहायक अभियंता शिव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।