राज्य मंत्री डॉ बाघमार ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। महाविद्यालय स्तरीय अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में जन सहयोग से निर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन महिला एवं बाल विकास व सार्वजनिक निर्माण विभाग राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार द्वारा रविवार को किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जगदीश चांगल ने बताया कि छात्रावास में जन सहयोग से 49 सीटों का वातानुकूलित पुस्तकालय बनवाया गया है ,जिसमें बालिकाएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ संत श्री संतोष आनंद जी द्वारा वैदिक मंत्र वचन व मुंडवा मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों की प्रार्थना से हुआ।

इस अवसर पर मंत्री महोदया ने कहा कि पुस्तकालय का बेहतर उपयोग करते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगी। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की अन्य जरूरतों के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने का भी निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर राज्य आपदा प्रतिसाद बल की इंस्पेक्टर श्रीमती उर्मिला राज के नेतृत्व में आपदा जागरूकता के अभ्यास की गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया और बचाव राहत सामग्री का निरीक्षण भी किया गया साथ ही कैसे हम सामान्य दुर्घटनाओं को प्राथमिक स्तर पर ही रोक सकते हैं का प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि राज्य मंत्री बाघमार द्वारा दिए गए। इस दौरान कार्यक्रम में एसडीएम श्री सुनील कुमार , सीडीईओ श्री रामनिवास जांगिड़, उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नागौर, श्री जगदीश चांगल ,प्राचार्य बी आर मिर्धा कॉलेज श्री हरसुख छरंग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्रावास अधीक्षक सुभिता कुमारी द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया ।