विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ. निर्मल कुमार रांकावत ने बताया कि विद्यार्थियों के हित में प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित द्वारा बी.ए./बी.एस सी./बी.कॉम. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रथम सेमेस्टर के आंतरिक मूल्यांकन हेतु असाइनमेंट जमा करवाने की अंतिम तिथि 1 फरवरी, 2024 तक बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है। इसके पश्चात असाइनमेंट जमा नहीं किए जाएंगे। अतः शेष रहे विद्यार्थी जो किन्हीं कारणों से लेट हो गए हैं ; वे अतिशीघ्र अपने विषय के विभागों में संकाय सदस्यों को अपना असाइनमेन्ट दिनांक 1 फरवरी 2024 तक जमा करवाएँ।