नर्सेज़ के पद नाम परिवर्तन पर कैबिनेट के फैसले पर खुशी जनप्रतिनिधियों ,कर्मचारी महासंघ एवम सम्माननीय सम्पादक गणों का जताया आभार

शीघ्र गजट नोटिफिकेशन एवं विभागीय आदेश, तथा नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम भी व्याख्याता करने की मांग 

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेरlराजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राणा के आह्वान पर लम्बे समय से केंद्र एवं दिल्ली के सामान नर्स ग्रेड 2 को नर्सिंग ऑफिसर, नर्स ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्सिंग ट्यूटर को व्याख्याता पदनाम परिवर्तित करने संबंधी मांग की जा रही थी जिससे संबंधी लंबित विभागीय पत्रावली पर कल  12 मई नर्सेज़ दिवस के मौके पर मंत्रिमंडल द्वारा मोहर लगाने पर खुशी जाहिर करते हुए संगठन पदाधिकारियो ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय चिकित्सा मंत्री एवं संपूर्ण मंत्रिमंडल के साथ शासन सचिव चिकित्सा श्री सिद्धार्थ महाजन तथा प्रमुख शासन सचिव वित्त एवम चिकित्सा श्री अखिल अरोड़ा जी सहित सभी विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

संगठन के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा,शहर अध्यक्ष आरिफ मो.,महामंत्री अमित वशिष्ठ व प्रदीप चौधरी,महिला महामंत्री सरोज रावत ने पदनाम परिवर्तन की मुहिम में सहयोग करने वाले बीकानेर जिले के सम्माननीय जनप्रतिनिधि केबिनेट मंत्री डॉ बी डी कल्ला साहब,राज्यमंत्री भंवरसिंह जी भाटी साहब,खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल,लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया ,बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी ,पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ जी मेघवाल साहब तथा कर्मचारी महासंघ एकीकृत का आभार व्यक्त करते हुए  सम्पादक महोदय समस्त समाचार पत्र जिन्होंने समय समय पर संगठन के संघर्ष की आवाज को राज्य सरकार तक पहुंचाने में सहयोग करने लिए कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया ।

वही सम्भागीय प्रभारी आदराम चौधरी, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी, संगठन मंत्री छोटूराम चौधरी   ने खुशी जाहिर करने के साथ यह मांग भी की कि विधिवत पदनाम परिवर्तन के लिए आवश्यक गजट नोटिफिकेशन एवं विभागीय राज्य आदेश करने संबंधी कार्यवाही अतिशीघ्र पूरी की जावे तथा नर्सिंग ट्यूटर संवर्ग का पदनाम भी व्याख्याता किया जावे जिससे राजस्थान की नर्सेज वर्तमान कोरोना विभीषिका में नई उर्जा एवं ऊंचे मनोबल के साथ जनजीवन  बचाओ अभियान में हर चुनोती का सामना करते हुए,अपना अनवरत 100% योगदान दे सके।।