विधायक जेठानंद व्यास ने किया जिला अस्पताल सेटेलाइट का औचक निरिक्षण

अस्पताल में मिली कई अनियमितताओं पर अधिकारीयों से मोबाईल से वार्ता कर तुरन्त ठीक करने का निर्देश

मरीजों से मिल कर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया

अस्पताल के कर्मिकों की उपस्थिति रजिस्टर आदि जांच कर उन्हे नौकरी करने के स्थान पर आमजन की सेवा करने के निर्देश दिये

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. आज सुबह विधायक पश्चिम जेठानन्द व्यास के द्वारा जिला चिकित्सालय, सेटेलाईट का औचक निरीक्षण किया गया। अस्पताल में अचानक विधायक जी को देखते ही कर्मचारीयों में अफरातफरी का माहौल मच गया। अस्पताल में जाते ही श्री व्यास ने सबसे पहले चिकित्सालय कर्मियों का उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। उसके पश्चात अस्पताल के सभी कक्षों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उसके बाद वार्ड में आमजन एंव मरीजों से हालचाल लिया। उनसे अस्पताल की कमियों के बारे में पुछताछ की और उनकी समस्योंओं का मौके पर ही निस्तारण किया। प्रसूति विभाग में जाकर साफ सफाई एंव दवाईयों की उपलब्धतता की जानकारी ली। इसके अस्पताल के प्रभारी से जाकर वार्ता की कि किस प्रकार अस्पताल का लाभ आमजन तक अधिक से अधिक पहुंचाया जा सके तथा पी.बी.एम. अस्पताल पर निर्भरता को कम कर मरीजों को अधिकाधिक ईलाज जिला अस्पताल में किया जा सके इस पर विस्तृत चर्चा की।

विधायक जेठानन्द व्यास ने सभी चिकित्सकों और चिकित्साल में उपस्थित कर्मिकों को निर्देश दिया कि आप राज्य की सेवा साथ साथ आमजन की प्रत्यक्ष सेवा के पवित्र कार्य से जुडे है। आप सभी अपने कार्य को नौकरी करने की मजबूरी न समझ कर जनता की सेवा भावना के कार्य करेगें तो यह आपके लिए राष्ट्र की सच्ची सेवा होगी।