विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया ने मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय का वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त ने जिला कलक्टर के साथ राजस्व , न्याय , विधि शाखा एवं ए.डी.एम न्यायालय एवं कार्यालय सहित समस्त शाखाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व न्यायालयो में लंबित प्रकरण प्राथमिकता से निस्तारित करने को कहा । उन्होंने कहा कि विशेष रूप से 2 साल से अधिक समय से लंबित प्रकरणों में शीघ्र तारीख पेशी हो। लोकायुक्त सचिवालय, मुख्यमंत्री कार्यालय के लंबित प्रकरणों तथा आंतरिक जांच के बकाया आक्षेपों के भी प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने आम जन की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क या सूचना केन्द्र स्थापित करने की बात कही।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि शनिवार एवं रविवार को कार्यालय में स्वच्छता अभियान चला कर साफ-सफाई की जाए। पुराने अभिलेख शाखाओ में रखे होने के कारण कार्मिको को हो रही कठिनाईयों के दृष्टिगत पुराने अभिलेखों को चिन्हित कर उनकी नियमानुसार तल्फी एवं अभिलेखागार में जमा करने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक सांख्यिकी धनपाल मीणा एवं निजी सहायक मोहित जोशी मौजूद रहे।