डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने दिखाई सदाशयता 75 वीं बार रक्तदान करके दी प्रेरणा रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक हैं डॉ. सोनी

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। रक्त कोष फाउंडेशन के संस्थापक व नागौर जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने फिर अपनी सदाशयता व सेवाभाव का प्रगटीकरण किया । डॉ. सोनी ने अब तक 75 वीं बार रक्तदान किया है । कोरोना लॉकडाउन में ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी है। चिरायु हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती कोरोना पेशियन्ट एक प्रसूता के रक्त का थक्का बनने (DIC) पर बार-2 रक्त चढ़ाना पड़ रहा है। अभी तक 24 यूनिट रक्त चढ़ाया जा चुका है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. जितेंद्र कुमार जी सोनी व जिला कलक्टर नागौर ने राजकीय ब्लड बैंक नागौर में रिप्लेसमेंट में आज 75 वीं बार रक्तदान कर जयपुर भिजवाया । कोरोना के विरूध संघर्ष में जिला प्रशासन की प्रतिदिन सवेरे जिला के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के वार रूम में बैठक होती है । इसमें कोरोना के विरुद्ध संघर्ष की तैयारियों की समीक्षा तथा आगामी कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की जाती है । इसी संदर्भ में नेहरू अस्पताल के प्रवास पर डॉ. सोनी ने रक्त ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुनीता सिंह आर्य से ब्लड बैंक की व्यवस्था , ब्लड की उपलब्धता व आगामी रक्तदान शिविरों के संबंध में चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये । इस अवसर पर डॉ. आर्य द्वारा अनौपचारिक चर्चा में जयपुर में भर्ती कोरोना मरीज श्रीमती अजिता के संबंध में चर्चा की गई तथा उसके अब तक 24 ब्लड यूनिट चढ़ाने के संबंध में बताया गया । इस पर तुरंत ही डॉ. सोनी ने स्वेच्छा से अपनी ओर से रक्तदान करने का संकल्प व्यक्त करके इस ब्लड यूनिट को सीधे जयपुर भेजने का मंतव्य प्रकट किया गया । इसी के साथ ही उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नागौर जयपाल गोदारा ने भी रक्तदान करके सोने में सुहागा जैसा प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया । ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुनीता सिंह व रामपाल गहलोत ने रक्तदान के इस कार्य में सहयोग किया । इसी के साथ ही इस अवसर पर जिला परिषद नागौर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मेहराम महिया, नागौर, पीएमओ डॉ शंकर लाल सहित कई अधिकारी व चिकित्सक भी उपस्थित थे । डॉक्टर सोनी ने अपने स्तर रक्तदान कर मरीज़ की सहायता करने का आह्वान किया । उन्होंने सभी युवाओं से निवेदन किया कि इस लॉकडाउन में गाइडलाइन /प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जरूरतमंद गम्भीर मरीजों के लिए नीड बेस्ड सिंगल पर्सन या लघु रक्तदान शिविर (5 -6 लोगों का) आगे आकर रक्तदान करें । इससे पूर्व भी डॉ. सोनी ने 29 नवंबर 2020 को अपने जन्मदिन पर 74वीं बार रक्तदान करके स्वैच्छिक रक्रदाताओं व युवाओं को इस कोरोना की परिस्थितियों में मानव कल्याण के कार्य में और अधिक सक्रिय सहभागी बनने का संदेश दिया ।