विभागीय कार्यों को निश्चित समयावधि में निस्तारण के निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक डॉ० महेन्द खड़गावत (आई.ए.एस.) ने शुक्रवार को जिला कार्यालय राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि में संभाग अधिकारी व जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
श्री खड़गावत ने कहा कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के लक्ष्य प्राप्ति के लिए राज्य बीमा योजनान्तर्गत बीमा परिपक्वता 01 अप्रैल 2024 के दावों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाए। उन्होंने जीपीएफ के तहत सभी दावों को निश्चित समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान वरिष्ठ अतिरिक्त निदेशक (बीमा जयपुर) शिशिर कुमार चतुर्वेदी, संभागीय अधिकारी भागीरथ प्रसाद सहारण एवं संयुक्त निदेशक सत्यनारायण पंवार, सहायक निदेशक राजेश हजारा, श्रीभगवान सैनी, ओमप्रकाश सिवरान, निजी सहायक पवन कुमार गहलोत मौजूद रहे।