विनय एक्सप्रेस दैनिक राशिफल एवं पंचांग, डॉक्टर आलोक व्यास. आज दिनांक 12 फरवरी सोमवार को कुछ राशि के जातकों को आय वृद्धि हेतु अधिक प्रयास करने होंगे तो कुछ राशि के जातकों को रहेगी आत्म संतुष्टि, जानिए बीकानेर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य डॉक्टर आलोक व्यास से दैनिक राशिफल एवं देखें आज का पंचांग.
दैनिक पंचांग
(12.02.2024)
दिन– सोमवार
तिथि– तृतीया साँय 5:44 तक तत्पश्चात चतुर्थी
माह: माघ शुक्लपक्ष
विक्रम संवत 2080
सूर्य उदय: प्रातः 7:17 पर
सूर्य अस्त: साँय 6:25 पर
नक्षत्र– पूर्वाभाद्रपद दोपहर 2:56 तक तत्पश्चात उत्तरा भाद्रपद
योग– सिद्ध
करण:तैतिल सुबह 7:24 तक तत्पश्चात गर साँय 5:44 तक
सूर्य राशि: मकर
चंद्र राशि : कुंभ सुबह 9:35 तक तत्पश्चात मीन
राहुकाल: सुबह 8:41 से 10:04 तक।
दैनिक राशिफल
(12.02.2024)
मेष : आय की अपेक्षा व्यय होने से आर्थिक असंतुलन हो सकता है। व्यापार में हानि अथवा बीमारी संबंधी खर्च में अधिकता। सुदूर प्रांत में लाभ।
वृषभ: आय में वृद्धि हेतु प्रयासों की अधिकता। बड़े भाई बहनों से मतभेद या उनसे संबंधित चिंता, नव संपर्क सूत्रों के अवसर।
मिथुन: कार्य क्षेत्र में अधिक ऊर्जा का व्यय, पिता अथवा उच्च अधिकारियों से संबंधित चिंता या उनसे मतभेद, सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर व्याकुलता।
कर्क: धार्मिक क्रियाकलाप अथवा उच्च अध्ययन के अवसर, नव संस्कृति से संपर्क, गुरुजनों का आशीर्वाद।
सिंह: किसी कारणवश नकारात्मक मानसिकता में वृद्धि, मन में भय अथवा आशंका, भूमिगत वस्तुओं की ओर रुझान।
कन्या: जीवनसाथी अथवा मित्रों से सहयोग की अपेक्षा, व्यापारिक साझेदारी के अवसर, जल यात्रा के योग।
तुला: दैनिक क्रियाकलाप में अड़चन, रोग ऋण अथवा शत्रु बाधा, विरोधियों से परेशानी, अनावश्यक तर्क वितर्क।
वृश्चिक: रचनात्मक कार्यों में रुझान, संतान संबंधी चिंता, प्रेम प्रसंग के अवसर, सट्टेबाजी की मनोवृत्ति।
धनु: गृहस्थान पर नवाचार, माता संबंधित चिंता, मन में बेचैनी, सुविधा में कमी।
मकर: किसी कार्य का नेतृत्व करने की इच्छा, अल्प दूरी की यात्रा के अवसर, संप्रेषण से लाभ, छोटे भाई बहनों से मतभेद।
कुंभ: पारिवारिक जिम्मेदारी अथवा पारिवारिक कार्यों की अधिकता, नेत्र अथवा वाणी दोष, स्थाई परिसंपत्ति निर्माण के अवसर।
मीन: आत्मछवि को लेकर असंतुष्टि, आत्म चिंतन अथवा एकांतवास में समय, विचारों की अधिकता से मानसिक पीड़ा।
डॉ आलोक व्यास
astroprofessor.in