राजकीय विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दिया गया आत्मरक्षा प्रशिक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे “छात्रा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम” के तीसरे दिन विद्यार्थियों को आत्मरक्षा संबंधी विषय पर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी गई।प्राचार्य प्रोफेसर भगवानाराम विश्नोई ने बताया कि मुख्य अतिथि व ट्रेनर के रूप में श्री प्रीतम सेन ( टेक्निकल डायरेक्टर, PST मार्शल आर्ट अकैडमी) ने विद्यार्थियों को आज के समय में बढ़ते अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए आत्मरक्षा संबंधी तकनीक व गुर सिखाए। श्री प्रीतम सेन ने बताया कि यह सुनिश्चित नहीं कह सकते कि हमारे साथ कोई घटना घटित नहीं होगी।अतः आत्मरक्षा तकनीके न केवल लड़कियों के लिए उपयोगी है अपितु लड़कों के लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है ।उन्होंने विद्यार्थियों को तीन महत्वपूर्ण “ए” बताए, पहला अवेयरनेस, दूसरा असेसमेंट और तीसरा एक्शन।प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती मीनाक्षी कुमावत ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।