चिकित्सा विभाग को मिले 30 नए आॅक्सीजन कंसंट्रेटर
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच शनिवार का दिन राहत देने वाला रहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मेहराम महिया ने बताया कि शनिवार को एक ही दिन में जेएलएन अस्पताल से 28 तथा पुराने राजकीय अस्पताल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से 16 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इन कोरोना मरीजों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर घर भेजा गया है। इस दौरान महिया ने बताया कि जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर अब बेहतर सुविधाएं मिल रही है, जहां आॅक्सीजन कंसंट्रेटर सहित सिलेंडर भी पर्याप्त मात्रा में पहुंचाए जा रहंे है। इस दौरान उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि सामान्य लक्षण दिखने पर तुरंत इन केंद्रो पर जाकर इलाज करवाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मेहराम महिया ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टीम द्वारा नागौर में मिशन अगेंस्ट कोरोना के तहत सुदृढ़ स्वास्थ्य तंत्र विकसित किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर कोविड मरीजों की चिकित्सा हेतु बेड आरक्षित करने के साथ ही नए कोविड केयर सेंटर शुरु किए गए है। इसमें कोरोना मरीजों हेतु 71 नए बेड आरक्षित किए गए है। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डेगाना में 20 बेड का नया कोविड केयर सेंटर शुरु किया गया है, जिनमें 10 आॅक्सीजनयुक्त बेड है। वहीं देवनारायण छात्रावास मेड़तासिटी में 20 बेड का नया कोविड केयर सेंटर शुरु किया गया है, जिनमें 5 आॅक्सीजन युक्त बेड है। इसी प्रकार रुणेचा धाम परबतसर में 10 बेड का नया कोविड केयर सेंटर शुरु किया गया है, जिनमें 3 आॅक्सीजनयुक्त बेड कोरोना पीड़ितों के निमित्त आरक्षित किए गए हैं। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डेह, बड़ी खाटू, पांचैड़ी व थांवला में 4-4 नए बेड आरक्षित किए गए है, जिसमें प्रत्येक सीएचसी में 2 आॅक्सीजनयुक्त बेड है। वहीं कुकनवाली सीएचसी में 5 बेड आरक्षित किए गए है, जिसमें 2 आॅक्सीजनयुक्त बेड हैं।
इस प्रकार जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व कोविड केयर सेंटर पर अब कुल कोरोना आरक्षित बेड 270 से बढ़ाकर 341 कर दिए गए है। वहीं 190 आॅक्सीजन सर्पोटेड बेड की संख्या बढ़कर 218 हो गई है।
डाॅ महिया ने बताया कि शनिवार को 30 नए आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मिलने से बेहतर सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने बताया कि सांसद निधि से 10 तथा नागौर, खींवसर व परबतसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक निधि से 20 नए आॅक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त हुए है। जिससे अब कोरोना मरीजों को इलाज में आसानी होगी।