विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. पंजीयक एवं मुद्रांक विभाग के वृत बीकानेर के अधीनस्थ कार्यालयों के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने बुधवार को कार्यालय में घटित घटना के विरोध में गुरुवार को काली पट्टी बांधकर जिला कलक्टर कार्यालय के आगे विरोध जताया तथा जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि को इस संबंध में ज्ञापन दिया।
उप पंजीयक प्रथम बाबूलालजी ने बताया कि बुधवार को दीपक , गौरव , केदारनाथ एवं तीन अन्य लोगों ने आपसी रंजिश एवं धोखाधडी के उद्देश्य से प्रक्रियाधीन पंजीयन दस्तावेज को जबरन कार्यालय परिसर से बाहर ले जाने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यालय में पंजीयन हेतु प्रस्तुत दस्तावेज के निष्पादन की पूर्ण कार्यवाही करवाई जाकर ई-पंजीयन पोर्टल पर पक्षकारान के फोटो, अगूंठा लिये जाकर दस्तावेज के पृष्ठाकंन पर हस्ताक्षर करने के दौरान ये सभी अभियुक्त बतौर गवाह मौजूद थे। उन्होंने बताया कि दस्तावेज पंजीयन के प्रक्रियाधीन था एवं तत्समय कार्यालय की सम्पत्ति थी। अभियुक्तों के कृत्य की भनक लगते ही कार्यरत राजकीय कार्मिक पंजीयन लिपिक द्वारा दस्तावेज को अपनी सुरक्षा में लेने का प्रयास करने पर अभियुक्तों ने दस्तावेज को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से कार्मिक के साथ छिना-झपटी व मारपीट की तथा दस्तावेज को फाड़ दिया। उप पंजीयक प्रथम ने बताया कि दीपक द्वारा पूर्व में भी ऐसे कृत्य किए गए है तथा पंजीयन कार्मिकों के विरुद्ध भी अनावश्यक झूठी शिकायते करते हुए उन्हें डराने धमकाने का प्रयास किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को घटित घटना से कार्यालय में कार्यरत प्रत्येक कार्मिक असहज व डरा हुआ है।
पंजीयक एवं मुद्रांक विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने अभियुक्तों के विरुद्ध राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, मारपीट करने, उप पंजीयक के नियंत्रणाधीन पंजीयन हेतु प्रस्तुत दस्तावेज तथा वेल्यूयेबल सिक्यूरिटी को फाडकर नष्ट करने, राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं राजकीय कार्मिक के साथ मारपीट अभद्र व्यवहार करने के संबंध में दर्ज एफआईआर में अविलम्ब कार्यवाही करवाने एवं दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
इस दौरान उप पंजीयक द्वितीय मोनालीसा देथा, उप पंजीयक तृतीय सन्नी भांभू, अशोक माहेश्वरी, योगेश सोनी, निशा आचार्य, प्रियांशी आचार्य, श्रीकांत व्यास, जगदीश डूडी, रमेश चंद्र छिपा, गगन आचार्य, नरेंद्रदान, जगदीश राजपुरोहित, अशोक स्वामी, प्रतिभा कसवां, राजेश्वरी शर्मा, प्रमोद बिश्नोई आदि मौजूद रहे।