विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.नारायणा हॉस्पिटल जयपुर,रोटरी इंटरनेशनल एवं रोट्रक्ट इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य परिचर्चा कार्यक्रम रविवार दिनांक 25 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे,स्थान उत्सव रेस्टोरेंट सूरज टाकीज रोड,रानी बाजार में आयोजित की गई,चर्चा में सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ अंकित माथुर,आर्थोपेडिक आर्थोस्कोपी सर्जन डॉ अमित अग्रवाल थे,इन्होंने बताया कि वर्तमान समय में आम आदमी अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई गंभीरता से ध्यान रखता हैं, रहन सहन खान पान के तौर तरीके,जीवन शैली में बदवाल करना चाहता है। लेकिन कुछ करते हैं,कुछ कर नहीं पाते। कार्यक्रम के आशीष शर्मा ने बताया की
रविवार को परिचर्चा में बीकानेर के 80 सदस्यों ने हिस्सा लिया।