विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. जिले में राज्य सरकार की पहल पर शासन सचिव महोदय, जन स्वा. अभि विभाग, राजस्थान-जयपुर व जिला कलक्टर बीकानेर के निर्देशो की पालना में विभागीय वितरण पाइप लाइन, व राइजिंग मैन में उपभोक्ताओं द्वारा लिये गये अवैद्य जल संबंध को विच्छेद करने व उन पर शास्ती लगाने की कार्यवाही प्रगति पर है । इस संबंध में अधीक्षण अभियंता, जन स्वा. अभि. विभाग, वृत- बीकानेर श्री राजेश पुरोहित द्वारा अधीनस्थ समस्त अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंताओं को अवैद्य जल संबंध विच्छेद करने एवं लम्बित बकाया राजस्व की वसूली की कार्यवाही में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए साथ ही स्पष्ट कर दिया कि सभी अभियंता अपने क्षेत्र के सभी अवैद्य जल संबंध चिन्हित करेंगे एवं इन्हें विच्छेद अथवा शास्ती के साथ नियमित करेंगे, सभी अभियंता यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके अधीनस्थ क्षेत्र में कोई भी अवैद्य जल संबंध नही रहें । अवैद्य जल संबंध वाले उपभोक्ता दि. 29.2.2024 तक नियमित नहीं करवाते तो उनके खिलाफ कानुनी कार्यवाही अमल में ली जायेगी ।
अभियान के तहत बीकानेर जिले में माह फरवरी 2024 में वितरण पाइप लाईन से 263 व राईजिग मैन वितरण लाईन से 47 कुल 310 जल संबंध विच्छेद कर दिए गऐ है, जिसमें 217 शहरी क्षेत्र से व 93 जल संबंध ग्रामीण क्षेत्र से विच्छेद किये गये है । बकाया वसूली के तहत गत 2 दिवस में बीकानेर शहरी क्षेत्र में रूपये 2.10 लाख व श्रीडूंगरगढ शहरी क्षेत्र में रूपये 1.60 लाख कुल रूपये 3.70 लाख की वसूली की गई । उपखंड कार्यालयों से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार जिले के उपखंड कार्यालयों में जल संबंध नियमित करवाने हेतु नागरिक सम्पर्क कर रहे है ।