महिला नर्सिंग एसोशिएसन ने की चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह से मुलाकात : किया स्वागत एवं विभिन्न मांगों पर हूई चर्चा

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। महिला नर्सिंग एसोसियेशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में शुक्रवार को चिकत्सा एवं स्वथय मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर तथा नव नियुक्त अतिरिक्त निदेशक राकेश कुमार शर्मा से मुलाकात की।
प्रदेश संरक्षक साजिदा बानो व प्रदेश अध्यक्ष प्रेमलता मिना ने महिला नर्सिंग कर्मचारियों के वर्तमान हालात व विभिन्न समस्याओं पे चर्चा की, जिसमे उन्होंने ये मांग रखी की नर्सिंग दिवस पे हर जिले से एक महिला नर्सिंग कर्मचारियों को नर्सिंग डे पे स्टेट लेवल पे सम्मानित करवाया जाए,
साथ ही साथ उन्होंने 8 सूत्री ज्ञापन मंत्री जी को दिया व साथ में असोसियेसन की तरफ से बधाई पत्र भी दिया। वर्तमान में एएनएम से एलएचवी , एएनएम से जीएनएम डीपीसी को प्राथमिकता से करवाने व जीएनएम प्रशिक्षण उपरांत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को पोस्टिंग के विषय पे जोर दिया,
निदेशक महोदय व चिकित्सा मंत्री ने जल्द ही इस पे चर्चा कर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।
श्रीमती विनीता शेकावत द्वारा महिला नर्सिंग कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने व उनको मिलने वाले वेतन भत्तों ,चाइल्ड केयर लीव को एक साल से 2 साल पूर्ण वैतनिक करने पे अपने विचार रखे।
प्रतिनिधिमंडल में मीना, सचिव सायनी जोशन, सुमन सहारण,मोनिका, साजिदा सहित अन्य महिला नर्सिंग अधिकारी सम्मिलित थे।